शनिवार, 21 नवंबर 2020

जरूरतमंद परिवारों को दी गई सहायता सामग्री

प्रमोद राही


लखनऊ। लखनऊ में कल्याणम् भव: चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को दीपावली के अवसर पर दी गई मिठाइयां सहित राहत सामग्री कल्याणम भव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ और आसपास इलाकों में लगभग 1000 गरीब मजदूर बच्चों को मिठाइयां, कपड़े खिलौने बांटकर उनकी दीपावली और भी खुशहाल करने की पहल की गयी।ट्रस्ट संस्थापक मनीष पटेल, इन्शिया पटेल ने बीते दिपावली के दिन लखनऊ के बिभिन्न इलाकों एवं मंदिरों के पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को मिठाइयों के साथ राहत सामग्री वितरित की लखनऊ के हनुमान सेतू हज़रत गंज, विकास नगर अलीगंज में बुजुर्ग, मजदूरों को वस्त्र, मिठाई और उनको बच्चों को खिलौने वितरित किए गये।
गोवर्धन पूजा के दिन लखनऊ सीतापुर रोड इन्जिनियरिंग कॉलेज चौराहा से चन्द्रिका देवी मंदिर तक सड़क के किनारे बसे मज़दूर और उनके परिवार के बच्चों मे मिठाई, खिलौना और कपड़े बांटकर उनके चहरों पर मुस्कान लाने की कोशिस की गयी।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...