सोमवार, 16 नवंबर 2020

हैकर्स बना रहे हैं बैंकों की फर्जी वेबसाइट

पालूराम


नई दिल्ली। डिजिटल प्लेटफॉर्म बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फर्जीवाड़ों के केस में भी वृद्धि हुई है। दरअसल, ऑनलाइन धोखाधड़ी के केस तो अकसर सामने आते ही हैं, लेकिन अब इंटरनेट पर बैंकों की फर्जी वेबसाइट भी चल रही है। जिससे ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है। यह फर्जी वेबसाइट ग्राहकों के पास कई तरह के मैसेज भी भेजते हैं। जिसको लेकर अब बैंक लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। बैंक अपने ग्राहकों से अपील कर रहे हैं कि वह फर्जी सूचनाओं से दूर रहें। किसी भी अंजान लिंक को नहीं खोलें, वरना आपके खाते से रकम गायब हो सकती है।


वहीं, अब इस मामले को लेकर एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को फर्जी मैसेज से सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। बैंक ने कहा कि अगर इंटरनेट मीडिया पर बैंक के नाम से कोई एकाउंट है तो वह ब्लू टिक को देखकर ही उस पर कुछ लिखें। इसके अलावा एसबीआई के नाम पर अगर कोई अन्य एकाउंट दिख रहा है तो उस पर एटीएम पिन, कार्ड नंबर, ओटीपी कभी भी साझा नहीं करें। इस मामले में एसबीआई कैंट के मुख्य प्रबंधक हरीश वाधवा का कहना है कि बैंक वेबसाइट पर अपना खाता और पासवर्ड अपडेट करने के लिए कभी नहीं कहता है।                                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...