गुरुवार, 5 नवंबर 2020

100 लोगों से भरी नाव पलटी, पांच की मौत

दिलशाद अली


भागलपुर। बिहार के भागलपुर में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं 30 लोगों को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है।


हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ। गंगा की उपधारा में नाव पलट गई। खेत मे काम करने वाले लोगों की माने तो नाव पर 100 लोग सवार थे। अभी तक पांच लाश मिल चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक है। आनन-फानन में खेत में काम कर रहे मजदूरों ने कुछ लोगों की जान बचाई, जिसमें से 15 की हालत नाजुक है। मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। अभी तक पांच लाशों को बरामद किया जा चुका है, जबकि कई लापता हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...