मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

यूपी की 10 राज्य सभाओं के लिए होगा मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की उन 10 सीटों के लिये 9 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे जिन पर सदस्यों का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त हो जायेगा। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन सीटों के लिये 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर होगी। अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को नामांकन पत्राें की जांच होगी वहीं 2 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...