गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

योजनाः सस्ते में घर खरीदने का सुनहरा मौका

प्रधानमंत्री आवास योजनाः सस्ते में घर खरीदने का सुनहरा मौका।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत सरकार लोगों को काफी सस्ते दामों में घर उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते घर खरीद सकते हैं। बता दें कि सरकार ने 31 मार्च 2022 तक 2.47 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी  ने 25 जून 2015 को इस योजना की शुरुआत की थी। सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है। 31 मार्च 2022 तक 2.47 करोड़ घर का लक्ष्यः बता दें कि सरकार ने 31 मार्च 2022 तक 2.47 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। 6 अक्टूबर तक 1.68 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है। यह दूसरे चरण के तहत पूरे किए जाएंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से इस बारे में समीक्षा की गई है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सस्ते मकान मिलते हैं। इसमें तीन श्रेणी होती है। आर्थिक रूप से कमजोर निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग।
आर्थिक रूप ( ईडब्ल्यूएस) से कमजोर— 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार होने चाहिए
निम्न वर्ग ( एलाइजी ) 3 लाख से 6 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार तक की वार्षिक आय वाले परिवार ई डब्ल्यू एसऔर एल आई जी वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का फायदा 31 मार्च 2022 तक मिलता रहेगा।
आवेदन के लिए क्या चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए पहचान पत्र के रूप में पैन  कार्ड का होना जरूरी है। एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आई कार्ड आदि चाहिए। इनकम प्रूफ में पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट इनकम टैक्स रिटर्न (आरटीआर) की रसीद और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी।
कैस कर सकते है।आवेदनाः आवास के तहत आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए  के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर ( सीएससी) के माध्यम से उपलब्ध फॉर्म भरकर स्कीम के लिए ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...