गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

सीएम योगी के 'शक्ति-मिशन' का प्रभाव बढ़ा

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में नारी शक्ति मिशन का अभियान अधिकारी बड़े ही तेजी से बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं, जिसका असर हापुड़ में देखने को मिला


हापुड़। जनपद के मेरठ रोड पर बने परिवहन विभाग कार्यालय पर नारी शक्ति मिशन का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग के अलावा अधिकारियों ने इस मिशन में परिवहन विभाग से जुड़े लोगों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हमें महिला का सम्मान करना चाहिए और इतना ही नहीं वाहन चालकों से कहा कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और वाहन चालकों को रोक रोक कर समझाया, जब महिलाएं बस में अथवा किसी भी वाहन में सफर कर रही हो तो उनसे अच्छा व्यवहार करें और सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं करना चाहिए, मधुर वाणी का प्रयोग करना चाहिए। इस प्रोग्राम में परिवहन विभाग के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव महेश चंद शर्मा सहित परिवहन विभाग के सभी अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस कर्मी अन्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने सहयोग दिया। और नारी शक्ति मिशन के आयोजन को आगे बढ़ाया ताकि महिलाओं को मिलने वाले सम्मान की लोग प्रेरणा ले सकें इस दौरान अधिकारियों ने वाहनों पर नारी शक्ति मिशन का पोस्टर लगाते हुए वाहनों को आगे बढ़ाया। रोड पर जो भी वाहन दिखाई दिया सभी पर पोस्टर लगाते हुए सभी को प्यार से समझाया और नारी शक्ति मिशन के बारे में बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...