शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

समाज को समरस बनाना ही उद्देश्य: हर्षवर्धन

विश्व हिन्दू परिषद का उद्देश्य समाज को समरस बनाना: हर्षवर्धन।


शाहाबाद (हरदोई)। विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य जाति, धर्म, संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर समाज को समरस बनाना है। यह बात विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह ने नर्मदा तीर्थ स्थल पर विहिप के कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम में कही। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि परिषद का प्रथम उद्देश्य संतों द्वारा उद्घोषित राष्ट्रीयता का बोध, संस्कार व जीवन वृत्ति के लिए,प्रामाणिक मानक स्वीकार करना है। दूसरा उद्देश्य जाति, धर्म, संप्रदाय के भेद से मुक्तहोकर समाज को समरस बनाना है। तीसरा उद्देश्य विश्व के समस्त ¨हिन्दू मान बिंदुओं व हिंदुओं कीसनातन संस्कृति की सुरक्षा तथा संस्कार की ज्योति को निरंतर जलाये रखना तथा चौथा उद्देश्य कथित मुस्लिमों एवं ईसाइयों द्वारा धर्मातरित हिंदुओं को पुन: घर वापसी कराना है।श्री सिंह ने को योद्धाओं के योगदान मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी विमला पति, इंस्पेक्टर महेश चन्द्र पाण्डेय, सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना,वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मिश्र,राम प्रकाश राठौर,पंकज मिश्रा,संजीव राठौर आदि को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विहिप के जिला संगठन मंत्री महेंद्र,जिला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा,बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग द्विवेदी,जिला सुरक्षा प्रमुख अंकित गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।संचालन रवि मिश्रा ने किया।रोली प्रजापति,प्रीति प्रजापति ने भी सहभागिता की।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...