शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

रूल और रोल का संतुलन जरूरीः पीएम

प्रोबेशनरी आईएएस से बोले पीएम मोदी दिमाग में कभी बाबू मत आने दीजिए, रूल और रोल का संतुलन जरूरी। 


केवाडिया। रूल और रोल का संतुलन जरूरी है। दिमाग में कभी बाबू मत आने दीजिए, ऐसा कहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरअसल पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर शनिवार को प्रोबेशनरी आईएएस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा आज देश जिस मोड़ में काम कर रहा है। उसमें आप सभी ब्यूरोक्रेट्स की भूमिका मिनिमम गवर्नमेंट। मैक्सीमम गवर्नेंस की ही है। पीएम मोदी ने कहा आपको ये सुनिश्चित करना है। कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो। सरकार शीर्ष से नहीं चलती है। नीतियां जिस जनता के लिए हैं। उनका समावेश बहुत जरूरी है। जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है।
पीएम ने कहा कि जनता केवल सरकार की नीतियों की, प्रोग्राम्स की रिसीवर नहीं है। जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है। इसलिए हमें गवर्मेंट से गवर्नेंस की तरफ बढ़ने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि पहले के समय ट्रेनिंग में आधुनिक अप्रोच कैसे आए इस बारे में बहुत सोचा नहीं गया। लेकिन अब देश की आधुनिक ट्रेनिंग पर जोर दिया जा रहा है।आपने खुद भी देखा है। कि कैसे बीते 2-3 वर्षों में ही सिविल सर्वेन्ट्स की ट्रेनिंग का स्वरूप बहुत बदल गया है। देश में नए परिवर्तन के लिए, नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए, नए मार्ग और नए तौर-तरीके अपनाने के लिए बहुत बड़ी भूमिका ट्रेनिंग की होती है। स्किल सेट के डेवल्पमेंट की होती है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...