शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

फैक्टरी में लगी आग, लाखों का नुकसान

कालाअंब में धागा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान। 


नाहन। कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर स्थित एक धागा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण अग्निकांड हुआ है। हालांकि, अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के चलते फैक्टरी प्रबंधन का 40 लाख का नुकसान आंका गया है। जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे अग्निशमन विभाग को शिवोम कोटस्पिन लिमिटेड में आग लगने की सूचना मिली। इसके पांच मिनट बाद ही दमकल विभाग के कर्मी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। रातभर काफी मशक्कत के बाद विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अभी भी विभाग के कर्मी मौके पर डटे हैं। इस अग्निकांड से उद्योग में रखे 900 के करीब कॉटन के बंडल जलकर राख हो गए। वहीं शैड को भी भारी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय भी कॉटन में हल्की फुल्की आग लग रही थी। जिसपर काबू पाने के लिए विभाग के कर्मी मौके पर तैनात रहे। उधर, कालाअंब फायर चौकी के प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग से 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी रातभर आग बुझाने में डटे रहे। फायर स्टेशन नाहन से भी एक फायर टेंडर रात को ही मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि कोटन में अभी भी आग भड़की हुई है। इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...