शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

मुंबईः आग लगने से 3500 लोगों का रेस्क्यू

मुंबईः मॉल में लगी आग काबू से हुई बाहर, 3500 लोगों का रेस्क्यू  


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। मुंबई के नागपाड़ा स्थित सिटी सेंटर मॉल में लगी आग करीब 12 घंटे बाद भी बुझ नहीं पाई है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के करीब 250 अधिकारी और जवान लगे हुए है। हालात पर काबू नहीं पाते देख मुंबई फायर ब्रिगेड ने उसे ब्रिगेड कॉल डिक्लेअर कर दिया है। इसका मतलब यह होता है। कि आग इतनी भयंकर है कि दमकल विभाग के काबू से बाहर हो गई है। और विभाग ने आग से निपटने में एक्सपोर्ट पेट्रोलियम कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल  , बीपीटी से मदद मांगी है।मॉल में लगी इस आग को बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए हैं। जिन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि गुरुवार रात 9 बजे मॉल में बनी एक मोबाइल के शॉप में आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़ कर पूरे मॉल में फैल गई। मॉल में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से काफी ज्यादा धुआं भर गया था। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मॉल में आग लगी उस समय वहां पर करीब 300 लोग मौजूद थे। मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मॉल के शीशे तोड़कर और एमरजैंसी डोर के जरिए सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया। लगी भीषण आग के कारण चारों ओर घना काला धुआं निकल रहा है। जिससे आसपास की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों को सांस की दिक्कत हो रही है हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने मॉल के सटी 55 मंजिला ऑर्किड एनक्लेव बिल्डिंग को खाली करा लिया है। इस बिल्डिंग में रहने वाले करीब 3500 लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराया गया है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल और मुंबई मेयर किशोर पेडनेकर  भी पहुंचे‌।विधायक अमीन पटेल के मुताबिक घटना के दौरान समय रहते सभी ने त्वरित कार्यवाही की जिसके चलते किसी की जान नहीं गई।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...