बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

हाई कोर्ट और अधिकरणों का अधिवक्ता पैनल

केंद्र सरकार ने जारी किया इलाहाबाद हाई कोर्ट और अधिकरणों का अधिवक्ता पैनल


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण और सशस्त्र बल अधिकरण में केंद्र सरकार का अधिवक्ता पैनल जारी किया गया है। पिछले सभी आदेशों को प्रतिस्थापित करते हुए यह नियुक्ति अगले तीन वर्षों के लिए की गयी है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने यह पैनल जारी किया है। पैनल अधिवक्ताओं में भी कुछ बदलाव किये गए हैं। सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल एलपी तिवारी को हटाकर चक्रपाणि वात्स्यायन को कैट इलाहाबाद का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में 24 सीनियर पैनल अधिवक्ताओं सहित कुल 243 केंद्र सरकार के अधिवक्ताओं की अगले तीन साल के लिए नियुक्ति की गयी है। इसी प्रकार इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सीनियर पैनल सहित कुल 98 अधिवक्ताओं, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण इलाहाबाद में 17 सीनियर पैनल अधिवक्ताओं सहित कुल 74 अधिवक्ताओं, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण लखनऊ में प्रज्ञामति गुप्ता इंचार्ज व 51 अधिवक्ताओं एवं सशस्त्र बल अधिकरण लखनऊ में डॉ. शैलेंद्र शर्मा 'अटल' इंचार्ज व 45 अधिवक्ता पैनल घोषित कर दिया गया है।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...