शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

गाजियाबादः 2 दिन में हत्या की घटना का खुलासा

हत्या की घटना का खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार
 मोमिन मलिक 
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण पुलिस ने अपने काम करने के तरीकों में बदलाव किया है। जिसके चलते अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस को सफलता मिली है।
आपको बताते चलें कि न्यू मुस्तफाबाद के जंगल में गत 29 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। तत्काल स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर घटना के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ की गई। घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्र अधिकारी द्वारा किया गया। घटनास्थल पर ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा घटना के संबंध में एक टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। मृतक की शिनाख्त सावेज पुत्र उमरदीन निवासी न्यू मुस्तफाबाद निकट इकबाल का स्कूल थाना लोनी के रूप में हुई। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अभियुक्त आकाश, वसीम एवं आसिफ को हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त गणों ने बताया कि 15 दिन पहले मां के जेवरात चुराकर शावेज को दे दिए थे। आकाश व वसीम ने जेवरात मांगे, सावेज ना पैसे दे रहा था और ना ही जेवरात वापस कर रहा था। जिसको लेकर उनके बीच में विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के चलते 27 अक्टूबर को तीनों युवको ने सावेज को मिलने के लिए अपने घर बुलाकर, निठोरा रोड के पास ले गए और पैसे वापस करने के लिए कहा। सावेज ने पैसे व जेवरात देने के लिए मना कर दिया।आकाश ने  अपने साथियों के साथ मिलकर  सावेज की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा 302/201 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक (अपराध) बीके त्रिपाठी, निरीक्षक केके गौतम, उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक अनुज कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, रमन खोकर, विजय राठी सम्मिलित रहे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...