बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

देश में लगातार कोरोना का कहर जारी

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है। सरकार की ओर से भी लोगों से एतियात बरतने की अपील की जा रही है। इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,893 नए मामले सामने आए हैं। वहीं,508 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को करीब तीन महीने बाद 36469 मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 79 लाख 90 हजार 323 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 72 लाख 59 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 10 हजार 803 लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बताया है कि देश में 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 54 लाख 87 हजार 680 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 10 लाख 66 हजार 786 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.5% है जबकि रिकवरी रेट 90.62% है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि अब 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी। दिमाग़ से लगाना देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,363 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,54,028 हो गई। राज्य में कोविड-19 से 115 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,463 हो गई। इस महामारी से 7,836 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,78,496 हो गई हैं। राज्य में अभी 1,31,544 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...