बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

दशहरे के दिन पुतला दहन के नाम पर आंदोलन

राणा ऑबरॉय


शाहबाद/ कुरुक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के शाहबाद निवास पर दशहरे के दिन किसान आंदोलन के नाम पर पुतला फूंकने वाले कुछ उपद्रवियों के खिलाफ वाल्मीकि महापंचायत ने जबरदस्त संज्ञान लेते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। महापंचायत के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक से बातचीत करते हुए बताया की शाहाबाद के कृष्णा मंदिर धर्मशाला में समाज के लोगो ने एक मीटिंग की थी। उन्होंने बताया की सर्व समाज के 11लोगो की एक कमेटी गठित की गई है। जिसमे हर वर्ग हर जाति केेे व्यक्ति को बतौर सदस्य कमेटी में शामिल किया गया है। सर्व समाज की गठित कमेटी ने निर्णय लिया है कि यदि किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रव करने वाले लोग अपनी गलती मान लेते हैं और भविष्य में ऐसा घिनौना कार्य न करने का आश्वासन देते हैं तो बाल्मीकि महापंचायत उनकी इस गलती को नजरअंदाज कर सकती है। अन्यथा वाल्मीकि महापंचायत हरियाणा के सभी जिलों में डीसी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे बाल्मीकि नेता ने जानकारी देते हुए बताया आज वाल्मीकि महापंचायत के लोगों ने करनाल व अंबाला जिले के डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की प्रार्थना की और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को कड़ी सुरक्षा देने की भी मांग करी है। महापंचायत के कार्यकर्ता ने बताया कल इसी कड़ी में महापंचायत के लोग यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे व परसो बाल्मीकि महापंचायत के लोग जींद व कैथल के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे। इसी तरह पूरे हरियाणा में पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के शाहबाद निवास पर उपद्रव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करने के जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। यदि फिर भी इन उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो पूरे हरियाणा प्रदेश से बाल्मीकि समाज के लोग महापंचायत के रूप में शाहबाद में एकत्र होकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...