शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

बिहारः विधानसभा, लालटेन के टाइम तो गईल

बिहार चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली रैली में आरजेडी पर किए तीखे वारों की बौछार कहा लालटेन के जमाना गईल


मनोज सिंह ठाकुर
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर जमकर तीखे वार किए। रैली की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि अक्सर चुनाव में कुछ नाम को बड़ा दिखाकर भ्रम फैलाने की कोशिश होती है। लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना जा चुका है। आइए पीएम मोदी के तीखे वार पर नजर डालते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी पर पहला आक्रमण करते हुए कहा कि लालटेन के जमाना गइल…पिछले छह साल में बिजली के खपत तीन गुणा बढ गए हैं। अंधेरे से उजाले की ओर बढना इसी को कहते हैं।
बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था सबकुछ बंद हो जाना। ठप पड़ जाना। आज बिजली है। रोड है। लाइटें हैं। और सबसे बडी बात वो माहौल है। जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे जी सकता है।
वो दिन जब सरकार चलाने वालों की निगरानी में दिन दहाड़े डकैती, हत्याएं, रंगदारी वसूली जाती थी। वो दिन जब घर की बिटिया बाहर निकल जाए जो जब तक वह लौट नहीं आती तब तक मां पिता की सांसें अटकी रहती थी। जिन लोगों ने एक एक सरकारी नौकरी को एक एक सरकारी नौकरी को लाखों करोड़ों रुपये कमाने का जरिया माना, जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई हुई नजरों से देख रहे हैं। आज बिहार में पीढ़ी भले ही बदल गई हो लेकिन बिहार के नौजवानों को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे। जहां कभी गरीब का राशन राशन की दुकान में ही लूट लिया जाता था। वहां कारोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन घर पहुंचाया गया। गरीब भूखा ना सोये त्योहार ठीक से मना सके, दिवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके इसलिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...