सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

बिग बॉस में आए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

बिग बॉस14 में आए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी।


मुंबई। बिग बॉस में वीकेंड वार की रात को सलमान खान का गुस्सा घरवालों पर खूब जमकर बरसा, हालात ऐसे हो गए थे। की गुस्से में सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को घर से अपना सामान पैक कर निकल जाने तक को कहा। इस सीजन के दूसरे वीकेंड वार में सीनियर्स के द्वारा निक्की को कन्फर्म सदस्य के फैसले पर एजाज खान विरोध करते नजर आए। एजाज खान सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान से बहस करते हैं। वहीं सलमान खान कहते हैं। की घर के फेशर्स को इस बात का दुख नहीं की वह कन्फर्म नहीं हुए बल्कि दुख इस बात का है की सीनियर्स ने गलत फैसला लिया हैं।
सलमान खान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या से जुड़ते हैं। सलमान तीनों क्रिकेटर्स से कुछ सवाल-जवाब करते हैं। और हंसी मजाक करते हैं। इसके बाद तीनों खिलाड़ी घर के सदस्यों से बातचीत करते हैं। सलमान खान कहते हैं की  ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या  घरवालों के साथ गेम खेलेंगे। इस गेम में तीनों क्रिकेटर घरवालों से क्रिकेट की भाषा में सवाल करते हैं। और घरवाले उनका जवाब देते हैं।
हिना खान गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला घर के फ्रेशर्स का रिपोर्ट कार्ड तैयार करते हैं। इस रिपोर्ट कार्ड में छह स्टेटमेंट हैं। जिन पर सीनियर्स अपनी राय देते हैं। अब सलमान खान घर की नई नवेली सीनियर्स निक्की तंबोली को घर के नए सदस्यों को गलतफहमी के बारे में बताते हैं। इसके बाद सलमान घर के सभी फेशर्स से अन्य सदस्यों की गलतफहमी के बारे में बताने के लिए कहते हैं। सलमान खान घरवालों को बताते हैं। की घर पर छोटी सरदारनी‘ के लीडिंग कैरेक्टर मेहर और सरबजीत सिंह आ रहे हैं। इसके बाद सलमान खान दोनों को घर में बुलाकर स्वागत करते हैं। मेहर और सरबजीत सिंह घरवालों से बात करते हैं। और कहते हैं। की वह उन लोगों के साथ गेम खेलने आए हैं। इसके बाद वह कहते हैं।पहले हम आपको गेम के रूल बताएंगे, फिर आपको टास्क देंगे फिर हम सीनियर को दो फ्रेशर्स देंगे और सीनियर्स उनके बारे में हमें कुछ ना कुछ बताएंगे और जो हमें उन में से पसंद आएगा उनको हम एक गिफ्ट भी देंगे और लास्ट में मेहर गौहर खान की तारीफ करती हैं। पवित्रा पुनिया घरवालों को बिग बॉस की तरफ से दिए गए टास्क को पढ़कर सुनाती हैं। टास्क में फ्रेशर्स को अपने आप को रैंक देना है। सीनियर्स का मानना है। की फ्रेशर्स ने इस टास्क में अपने लिए स्टैंड लिया है। सलमान खान सभी प्रेशर्स के खराब प्रदर्शन पर भड़कते हैं। इसके बाद वह घर के सभी 10 फ्रेशर्स को बैग पैक करके घर से निकलने का आदेश दे देते हैं। सीनियर्स ने भी प्रेशर्स को हिदायत दी है। की उन्हें टास्क को नजदीकी से समझना चाहिए। इस पर फ्रेशर्स टास्क को लेकर अपनी परेशानी बताते हैं। गौहर खान कहती हैं। की टास्क में सभी को अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...