रविवार, 11 अक्तूबर 2020

बस-ट्रेन की टक्कर 17 की मौत, 30 घायल

थाईलैंड में बस-ट्रेन की टक्कर में 17 की मौत, 30 घायल।


बैंकॉक। थाईलैंड में एक मालवाहक ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं। एक सरकारी अधिकारी की तरफ से इस हादसे की सूचना मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मुख्य जिला अधिकारी प्रथुआंग युकासेम के हवाले से बताया, दुर्घटना के वक्त बस में 65 यात्री सवार थे। चैचोंग्सौ प्रांत के बैंग टॉय इलाके में रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त यह बस दुर्घटना का शिकार हुई। बचाव कर्मियों द्वारा घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।
सामुत प्रकान प्रांत के चाचोन्गासाओ में एक मंदिर की ओर जा रही यह बस टक्कर लगने के चलते पलट गई। चोनबुरी प्रांत के लीम चबैंग बंदरगाह से यह ट्रेन बैंकॉक के लाट क्रैबंग के अपने रास्ते पर थी। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...