शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

अध्यक्ष-सभासद का विवाद अध्यक्ष तक पहुंचा

गदरपुर। पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस एवं सभासद परमजीत सिंह पम्मा के बीच हुआ विवाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के दरबार में पहुंच गया है। सभासद परमजीत सिंह पम्पा अजय भट्ट के पास पहुंचे और उन्हें एक ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगायी। यहां बता देें कि कुछ दिन पूर्व नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नंबर पांच सभासद परमजीत सिंह पम्मा एवं पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि सभासद द्वारा पालिकाध्यक्ष के खिलाफ थाने में जान से मारने की नियत से लाइसेंसी रिवाल्वर तानने व गाली गलौच करने का मामला दर्ज करवाया। वहीं पालिकाध्यक्ष द्वारा भी सभासद के खिलाफ एससीएसटी का मामला दर्ज करवाया गया। वहीं इस मामले में सभासद परमजीत पम्मा को न्याय न मिलने व पालिकाध्यक्ष द्वारा एससीएसटी का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर वह मुख्यमंत्री से भी मिले थे। शनिवार को सभासद परमजीत सिंह पम्मा न्याय की गुहार लगाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की मांग की। परमजीत पम्मा ने बताया कि श्री भट्ट द्वारा भी उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं पालिकाध्यक्ष द्वारा सभासद परमजीत सिंह पम्मा पर लगी धारा एससीएसटी की जांच क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल ने शुरु कर दी है। उनके द्वारा कल पालिका कर्मी के बयान भी दर्ज किये गये है। सूत्र बताते है कि क्षेत्राधिकारी द्वारा की गयी जांच में परमजीत सिंह पम्मा एससीएसटी एक्ट से दोष मुक्त हो सकते हैै। वही इस घटना को लेकर पालिका के अधिकांश सभासद पालिकाध्यक्ष के खिलाफ एक जुट हो गये है। उन्होंने ने भी मन बना लिया है कि वह किसी भी सभासद का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। उधर पालिकाध्यक्ष के कुछ समर्थक इस मामले को रफा-दफा करने में जुट गये है और सभासद परमजीत सिंह के घर के चक्कर लगाते देखें गये है जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
                     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...