बुधवार, 30 सितंबर 2020

विरोध में 1 दिवसीय उपवास पर बैठेंगे किसान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


किसान विरोधी बिलों के विरोध में एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे किसान


हापुड़। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन हापुड़ राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह तय किया गया कि सरकार द्वारा किसानों के विरोध में जो काले कानून बिल पास हुए हैं। उनके विरोध में दोनों संस्था संयुक्त रूप से 2 अक्टूबर गांधी जयंती व जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान पुत्र लाल बहादुर शास्त्री जी की जयती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के समक्ष किसान दुखी होकर अपने हकों के लिए शांति पूर्वक 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे और सरकार से एक ही अपेक्षा लेकर की किसान विरोधी बिलों में परिवर्तन करने की मांग करेंगे बैठक की अध्यक्षता चौधरी नरेंद्र सिंह व संचालन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मुकुल कुमार त्यागी जिला अध्यक्ष वीरेश चौधरी मेरठ मंडल के युवा अध्यक्ष  परविंदर ढिल्लों पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह जिला प्रवक्ता निरंजन शास्त्री। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति रोहित चौधरी तरूण हरदयाल सिंह अजय रघुवंशी जी आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...