बुधवार, 9 सितंबर 2020

'वायु प्रदूषण' दूर करने का करें प्रयास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले आइपीएल 2020 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली दुबई रवाना हो गए हैं। सौरव गांगुली ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।


भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया है कि 6 महीने में वह पहली बार किसी फ्लाइट में बैठे हैं। एक चार्टर्ड प्लेन के जरिए दुबई के लिए रवाना हुए हैं, जहां 19 सितंबर से आइपीएल का आयोजन होना है। टूर्नामेंट की तैयारियों का जायदा लेने के लिए गांगुली दुबई पहुंच रहे हैं। गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, “IPL के लिए 6 महीने में मेरी पहली उड़ान दुबई के लिए… जिंदगी बदल गई है।”


सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिसमें में से वे एक में अकेले चार्टर्ड प्लेन के बाहर नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे प्लेन के अंदर हैं और उनके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है। बता दें कि सौरव गांगुली को दुबई पहुंचने के बाद पहले 6 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा, क्योंकि नियमों के मुताबिक उनको क्वारंटाइन अवधि से गुजरना है। इस दौरान गांगुली के तीन कोरोना वायरस टेस्ट भी होंगे, जिनमें नेगेटिव आना जरूरी है।                         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...