बुधवार, 30 सितंबर 2020

ट्रंप ने सिर्फ 55 हजार रुपये भरें इनकम टैक्स

अरबपति ट्रंप ने सिर्फ 55 हजार रुपये भरा इनकम टैक्स राष्ट्रपति की टैक्स चोरी पर अमेरिका में बवाल।


वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब राजनीतिक दलों के बीच घमासान छिड़ गया है। अब अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैक्स चोरी को लेकर बवाल मच गया है।
दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इनकम टैक्स की चोरी करने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद अमेरिका में तगड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने पिछले 10 साल तक कोई आयकर नहीं भरा है। इस खुलासे से वोटरोंं के बीच ट्रंप की छवि खराब हो सकती है। अब राष्ट्रपति ट्रंप की इस हरकत पर वे लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रंप जिस वर्ष राष्ट्रपति बने थे। उसके बाद व्हाइट हाउस में अपने पहले वर्ष के दौरान उन्होंने आयकर के तौर पर सिर्फ 750 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 55 हजार रुपये का भुगतान किया। न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति की कुल संपत्ति 2.1 अरब डॉलर है। खबर के मुताबिक  बीते 15 सालों में से 10 साल ट्रंप ने कोई आयकर अदा नहीं दिया। जबकि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए खुद को अरबपति रियल एस्टेट कारोबारी और सफल व्यवसायी के तौर पर पेश किया था।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...