बुधवार, 16 सितंबर 2020

ट्रांसफार्मर की चपेट में आयें मासूम की मौत

ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर 13 साल के मासूम की मौत।कब जागेगा नींद से जिला प्रशासन।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। बिना चारदीवारी के रखे हुए। ट्रांसफार्मर की वजह से एक और मौत हो गई। मामला विजयनगर इलाके का है। बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हुए 12 वर्षीय मासूम आकाश के घर मातम पसरा हुआ है। उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। बिजली की जर्जर तारों ने ली जान
दरअसल बीती शाम, आकाश अपने पिता की दुकान पर जा रहा था और उसी दौरान रास्ते में जर्जर पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया।जहां उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले भी गाजियाबाद में बिजली की जर्जर तारों की वजह से लोगों की जान जा चुकी है। सवाल ये है। कि बिजली विभाग इस तरफ कब गंभीरता से ध्यान देगा। आकाश के परिवार ने उसको लेकर बहुत सारे सपने देखे थे।आकाश के पिता कहते थे। कि वह ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाए, लेकिन अपने बेटे आकाश को पढ़ा लिखा कर एक अच्छे ओहदे पर जरूर पहुंचाएंगे। इसलिए वो आकाश की पढ़ाई को लेकर भी काफी गंभीर रहते थे। लेकिन एक लापरवाही ने आकाश को उसके परिवार से हमेशा के लिए छीन लिया।


4 दिन पहले अर्थला में हुआ हादसा
4 दिन पहले अर्थला की संजय कॉलोनी में भी बिजली की तारों की चपेट में आने की वजह से पूरा परिवार घायल हो गया था। घर का मुखिया अस्पताल में होने की वजह से परिवार के सामने आर्थिक संकट भी गहरा गया।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...