बुधवार, 16 सितंबर 2020

शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकताः राणा

भानु प्रताप उपाध्याय


फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता 


शामली। प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज मा0 गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी श्री सुरेश राणा जी उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट/तहसील शामली में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए मा0 मंत्री ने उपस्थित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को कठोर निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 03 का निस्तारण किया गया और शेष सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में मा0 मंत्री जी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां की प्रत्येक गांव में सचिवों की समय सारणी के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित हो ताकि गांव के कार्य सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा सभी बिजली धरो पर जेई/एसडीओ उपस्थिति सुनिश्चित की हो ताकि कनेक्शन संबंधित शिकायतों का निस्तारण समय से हो और जनमानस को कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के निर्माण के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति ना हो उसके लिए अपने स्तर से मेट को निर्देशित करें यदि जलभराव की स्थिति हो तो पानी निकासी की व्यवस्था प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में जहां जहां पर भी पाइप पेयजल योजना के तहत कार्य चल रहा है। उसमें इस चीज का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कटर से ही सड़क की कटिंग की जाए और पाइप डालने के बाद फिर उसे उसी अवस्था में लाया जाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए साथ ही उन्होंने गांव में स्थापित चल रही टंकियों की सफाई करने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलता रहे। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने समाज कल्याण अधिकारी को ब्लॉक वार कैंप लगाते हुए अधिक से अधिक पेंशन स्वीकृत कराई जाए जिससे कि लाभार्थी को पेंशन उपलब्ध हो इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिस दिन भी कैंप आयोजित हो उस दिन संबंधित अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहे।इसके अलावा मंत्री जी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने भी गौशाला संचालित है उनका निरीक्षण किया जाए और वहां पर पशुओं के लिए हरे चारे पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो उसकी व्यवस्था का जायजा लिया जाए और उसके संबंध में जिलाधिकारी को अवगत भी कराएं।साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशाला के पास चारागाह की जमीन पर चारा उगाया जाए ताकि पशुओं को चारा उपलब्ध हो सके।इसके अलावा मान्य मंत्री जी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा चार्ट बनाकर नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं में सफाई की दृष्टि से प्रतिदिन प्रात एक घंटा स्थानीय सभासद एवं जिम्मेदार लोगों के साथ कोविड-19 ध्यान में रखते हुए भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाए। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन जागरण अभियान चलाते हुए शासन की मंशा के अनुसार सभी अमलीजामा पहनाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद में सभी कार्यों को गति देते हुए समय से पूर्ण किया जाएगा।इस अवसर जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...