मंगलवार, 8 सितंबर 2020

सेंटर से फरार संक्रमित को मिला इनाम

जगदलपुर। थाना दरभा के अपराध क्रमांक 32/20 धारा 302 , 201 , 34 भादवि का आरोपी तुलाराम बट्टी पिता बामन उम्र 22 वर्ष निवासी गुमड़पाल पुजारीपारा पखनार जो केन्द्रीय जेल जगदलपुर में हत्या के आरोप में सजा काट रहा था, जिसे करोना संक्रमण होने पर धरमपुरा पीजी कॉलेज बालक छात्रावास में अस्थाई च्ॉरंनटाईन सेंटर में प्रशासनिक आदेश पर उपचार के लिए भर्ती किया गया था। च्ॉरंनटाईन सेंटर से हत्या के फरार आरोपी तुलाराम बट्टी पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 02 सितंबर 2020 को रात्रि 10:30 बजे च्ॉरंनटाईन सेंटर मे गणना किया गया तो पता चला कि उक्त आरोपी ताला तोड़कर फरार हो गया है। जिस पर से थाना कोतवाली में अप.क्र . 404/20 धारा 224, 188, 269, 270 भादवि, महामारी अधिनियम, 1897 की धारा 03 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है । फरार आरोपी नाम तुलाराम वट्टी, पिता वामन राम उम्र 23 वर्ष रंग सांवला गुमडपाल, पुजारीपारा पखनार दाहिने पिंडली में चोट का निशान, बाल काला , नेकर फुल शर्ट पहना है, गोंडी, हिंदी बोलता है। आरोपी पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित है।


उक्त हत्या के आरोपी का हर संभव पता तलाश किया गया आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला है। जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपी के संबंध में जानकारी देगा अथवा जिसकी जानकारी से इनकी गिरफ्तारी संभव होगी ऐसे व्यक्ति को प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, बस्तर के द्वारा दस हजार रूपये का नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। जानकारी देने वाले का पहचान गुप्त रखा जायेगा। थाना कोतवाली फोन नंबर 07782.222350 कंट्रोल रूप फोन नंबर07782-222170 में इसकी सूचना दी जा सकती है।                    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...