बुधवार, 30 सितंबर 2020

पुलिस छापे में तीसरी मंजिल से कूदे कर्मचारी

फर्जी ओएलएक्स सेंटर पर पुलिस छापे के दौरान तीसरी मंजिल से कूदे कर्मचारी।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। सिहानी गेट इलाके में मंगलवार पुलिस ने एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। कॉल सेंटर के संचालकों पर आरोप है कि ये कॉल सेंटर ओएलएक्स सामान बेचने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस तीसरी मंजिल पर बने कॉल सेंटर में पहुंची, तो छत के रास्ते यहां के कर्मचारी भागते हुए नजर आए। पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल की बात कह रही है। मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एडवांस में पेमेंट कर फंसा पीड़ितः पीड़ित ने बताया कि उसने ओएलएक्स माध्यम से एक मोबाइल फोन खरीदा था, जिसके लिए करीब 76 हजार की पेमेंट की गई थी। यह पेमेंट एडवांस में की गई थी। जबकि पुलिस इस तरह की एडवांस पेमेंट देने को मना करती है। खासकर तब, जब आप ओएलएक्स या इससे मिलते-जुलते किसी सेकंड हैंड सामान खरीदने वाली वेबसाइट या ऐप से सामान खरीदते हैं। पीड़ित को उसके घर मोबाइल की होम डिलीवरी नहीं हुई। इसके बाद वह पुलिस के पास गया और फिर पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस कर छापेमारी की कार्यवाही शुरू की।  वहाँ पहुँचने पर पुलिस को पता चला कि वहां पर तो कॉल सेंटर चल रहा है। इस कॉल सेंटर के फर्जी होने की बात भी कही जा रही है। लेकिन पुलिस अभी मामले की जांच करने की बात भी कह रही है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...