सोमवार, 21 सितंबर 2020

फ्लाई टू स्काई, वर्चुअल युवक कवि महोत्सव

 फ्लाई टू स्काई द्वारा वर्चुअल युवा कवि महोत्सव -2020 का आगाज़।


लखनऊ। फ्लाई टू स्काई: हमारी उड़ान, हमारी पहचान- युवा कवि महोत्सव (वर्चुअल काव्य पाठ)- 2020 कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूम धाम से हुआ | आज के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर,निर्देशक, डायरेक्टर व अभिनेता श्रीमान सी. एल. सैनी. जी मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से जुड़े और अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाने का कार्य किया| सैनी जी की शख्सियत का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि फ़्लाई 2 स्काई के एक सन्देश मात्र भेजने से ही निमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराकर, हम सबको इंसानियत का पाठ पढ़ाने का कार्य किया| जैसा की प्रचलन है की कार्यक्रम का शुभारंभ किसी वंदना गीत से किया जाता है| इस कड़ी में श्री शिव प्रकश जी द्वारा स्वरचित वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| इसके अलावा कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय व सम्मानीय श्रीमान सी. एल. सैनी. जी मुख्य अतिथि के द्वारा उदघाटन भाषण से किया गया| कार्यक्रम का संचालन बड़े ही अनोखे अंदाज़ में डॉ. अनिल कुमार मौर्य जी जो कि फ़्लाई 2 स्काई (हमारी उड़ान हमारी पहचान के संस्थापक और कार्यक्रम संयोजक ने बड़े ही संजीदगी के साथ जन्मदाता शीर्षक के साथ उत्साहवर्धक तरीके से किया| इस वर्चुअल काव्यपाठ में सुश्री सरिता त्रिपाठी (लखनऊ), श्री शिव प्रकाश (लखनऊ), श्री देवेंद्र कुमार ‘सम्यक’ (लखनऊ), श्री के. के. अमरजी (पटना), श्री अमित कुमार जी (प्रयागराज), श्री लक्ष्मीकांत त्रिवेदी (लखनऊ), श्री अभिषेक कश्यप (गोरखपुर), डॉ राहुल मौर्य (जौनपुर), सुश्री संजना भट्ट (सोनभद्र), श्रीमती नीतू तिवारी जी (जौनपुर) व अभिषेक मौर्य (बैंगलोर) से जुड़कर अपनी अपनी रचनायेँ बड़े ही उत्साहवर्धन के साथ पढ़कर तालियां बटोरने का कार्य किया|
कार्यक्रम संचालक डॉ अनिल मौर्य ने बताया की कार्यक्रम को आयोजित करने में देवेन्द्र सम्यक ने विशेष सहयोग दिया और साथ ही यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा और मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा कवियों को युवा कवि सम्मान से नवाजा जाएगा।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...