रविवार, 6 सितंबर 2020

लालकुआं से युवती का किया अपहरण

ब्रेकिंग न्यूज : लालकुआं से युवती का अपहरण, पुलिस से सम्भाले नहीं संभले लोग।


लालकुआं । शनिवार रात सहेलियों के साथ कोतवाली से लगी सड़क पर टहल रही युवती का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। सहेलियों ने काफी शोर मचाया लेकिन अपहरण्कर्ता अपने मंसूबे को अंजाम देने में सफल रहे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने कार का पीछा भी किया, कार सवारों को रोक पाने में नाकामयाब ही रहे। कार सवार युवती को लेकर हल्द्वानी की तरफ भागे। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर लालकुआं कोतवाली घेराव किया। पुलिस को बल प्रयोग कर भीड को खदेड़ना पड़ा।
इसके बाद जगह जगह रास्ते जाम करने की सूचना आने लगी। आधी रात को एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।
अपहरण की वारदात रात लगभग 10 बजे घटित हुई। नगर के वार्ड नंबर चार निवासी युवती अपनी तीन सहेलियों के साथ कोतवाली से सटी सड़क पर टहल रही थी। इस बीच टांडा जंगल की ओर से आयी कार ठीक उनकी बगल में रुकी। पीड़ित के साथ टहल रही लडकियों के अनुसार कार में तीन युवक सवार थे। तीनों कार से उतरे और पीडिता को जबरन कार में डाल दिया। यह देख उसकी सहेलियों ने शोर मचाया। लड़कियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और जब तक वे कुछ समझते कार चौराहे से हल्द्वानी की ओर मुड़ गई।
कोतवाली के पास हुई इस घटना से स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली जा पहुचे। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो रात 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का प्रयास किया। इसके बाद सभी देर रात तक कोतवाली के पास ही डटे रहे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...