मंगलवार, 8 सितंबर 2020

कोविड-19 प्रतिक्रिया पर काम शुरू करेगें

जिनेवा। ‘इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशंस’ (आईएचआर) की समीक्षा समिति कोविड-19 महामारी के दौरान आईएचआर के अब तक के कामकाज का मूल्यांकन करने के लिए मंगलवार को अपना काम शुरू करेगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने यह जानकर दी


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनोम गेब्रेयसस ने कहा, “इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशंस स्वास्थ्य सुरक्षा में सबसे महत्वपूर्ण कानूनी साधन है।” उन्होंने कहा, “एक रिमाइंडर के तौर पर, समीक्षा समिति महामारी के दौरान अब तक आईएचआर द्वारा किए गए कामकाज का मूल्यांकन करेगी और किसी भी आवश्यक परिवर्तन को मानने की सिफारिश करेगी।”


उन्होंने कहा कि यह आपातकालीन समिति बुलाकर, अंतर्राष्ट्रीय चिंता के संदर्भ में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा, नेशनल आईएचअर फोकल बिंदुओं की भूमिका और कार्यप्रणाली की समीक्षा करेगा, और पिछले इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन समीक्षा समितियों की सिफारिशों को लागू करने में हुई प्रगति की जांच करेगा।


उन्होंने कहा कि समिति नवंबर में फिर से शुरू होने वाली विश्व स्वास्थ्य असेंबली के लिए एक अंतरिम प्रगति रिपोर्ट और मई 2021 में असेंबली को फाइनल रिपोर्ट पेश कर सकती है। डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट के अनुसार, समीक्षा समिति की जल्द ही पहली बैठक आयोजित किए जाने की उम्मीद है। इसकी सह-अध्यक्षता न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क और लाइबेरिया की पूर्व राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ करेंगी।                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...