गुरुवार, 17 सितंबर 2020

इस बार का 'आईपीएल' होगा बेहद खास

खेलसहवाग ने माना- इस बार का IPL होगा बेहद खास। एम एस धोनी को फिर से खेलते हुए देखना का शानदार मौका । 


सत्येंद्र पंवार


नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उम्मीद जताई है। कि इस साल का आईपीएल ‘ज्यादा विशेष होगा और इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा कर चुके महेंद्र सिंह धोनी का एक साल के लंबे अंतराल के बाद पिच पर लौटना है। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जा रहा है और यह 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।
सहवाग फ्लिपकार्ट वीडियो पर एक शो ‘पावर प्ले विद चैम्पियंस ।की सह मेजबानी करेंगे।उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है।कि यह टूर्नामेंट हर किसी – खिलाड़ियों और साथ ही दर्शकों के लिए कुछ ज्यादा विशेष होगा।धोनी को फिर से पिच पर देखना निश्चित रूप से खुशी देने वाला होगा।काफी कुछ होगा, क्या मुझे और ज्यादा कहने की जरूरत है।
अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के अपने फैसले से सभी को हैरान करने वाले धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगुवाई करेंगे और टीम 19 सितंबर को अबु धाबी में लीग के शुरुआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
सहवाग ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों की जिंदगी का अहम हिस्सा है और प्रशंसकों ने खेल की बहाली के लिए काफी लंबा इंतजार किया।
उन्होंने कहा मैंने लॉकडाउन में अपना काफी समय पुराने मैचों को देखते हुए उनका विश्लेषण करते हुए। बिताया जिसमें मेरी पारियां भी। शामिल थीं। क्रिकेट हम भारतीयों के डीएनए (जीन्स) का अहम हिस्सा है। और हमने इसकी वापसी के लिए काफी इंतजार किया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...