बुधवार, 30 सितंबर 2020

एसपी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

बढ़ती वारदातों के बीच एसपी सिटी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी अभिषेक वर्मा से मिला और कारोबारियों के साथ आए दिन हो रही लूटपाट की बढ़ती वारदातों पर चिंता जताते हुए सुझाव दिए।
जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में मिले व्यापारियों ने एसपी सिटी को बताया कि व्यापारियों के साथ आए दिन लूटपाट हो रही है। वह घरों में भी सुरक्षित नहीं है। एक तो कोरोना की मार के चलते कारोबार पहले से ही चौपट है, वहीं दूसरी तरफ बदमाशों का आतंक उन पर लगातार जारी है। मांग की गई कि व्यापारियों के हुई वारदातों का जल्द खुलासा किया जाए और बदमाशों का एनकाउंटर किया जाए। इस दौरान एसपी सिटी को कई सुझाव भी दिए गए। जिसमें बताया गया कि मुख्य बाजारों में पीआरवी की व्यवस्था होनी चाहिए। बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। हर महीने व्यापारियों के साथ एक बैठक कोतवाली में बड़े अधिकारियों के साथ बैठक होनी चाहिए। इससे आपस में बातचीत कर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि कारोबारियों के साथ हुई आपराधिक वारदातों का जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान अनिल गर्ग, दीपक गर्ग, प्रेमप्रकाश चीनी, अमन सिसोदिया, महेंद्र कुमार, सोनू सैनी, संजय गुप्ता, हेमंत सिंघल, जगमोहन और मनीष आदि व्यापारी मौजूद रहे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...