मंगलवार, 1 सितंबर 2020

एक्सप्रेस बाइक सवार युवक पर पुलिस का वार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ कप्तान के सामने बाइक को शताब्दी एक्सप्रेस बनाना पड़ा भारी- युवक के उतारे हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने खुलेआम जनता के सामने भूत


हापुड़। जनपद के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मारवाड़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सहकारी ग्राम विकास बैंकों के चुनाव के दौरान स्थल के बाहर, एक युवक ने बाइक को बनाया शताब्दी एक्सप्रेस, तोड़े सभी नियम और कानून ,पड़ा युवक को ही भारी, हापुड़ तेजतर्रार कप्तान संजीव सुमन ने उतारे खुले आम जनता के सामने शताब्दी एक्सप्रेस बाइक सवार के भूत, जहां पर युवक बाइक को लेकर बनाफर रहा था शताब्दी एक्सप्रेस जनता को कर रखा था परेशान, आया किसी तरह से हापुड़ कप्तान के कब्जे में सिखाया सबक, आम जनता और पुलिस प्रशासन के सामने ही उतार दिए। शताब्दी एक्सप्रेस बाइक सवार युवक के खुलेआम भूत, युवक को पिलखुवा पुलिस ने लिया अपने कब्जे में, जिसको कुछ देर के बाद छोड़ दिया गया समझा कर, जहां पर दिन-रात हापुड़ पुलिस प्रशासन करती है आम जनता के लिए काफी मेहनत मगर नहीं समझ पाते आजकल के युवक, बना देते हैं। बाइक को ही शताब्दी एक्सप्रेस और मुंबई मेल, बैठकर बाइक पर भूल जाते हैं सभी को नहीं करते अपनी जिंदगी और दूसरे की जिंदगी की परवाह, पड़ जाती है। प्रशासन के ही गले मुसीबत, मगर स्वयं नहीं देख पाते अपनी गलती भी, जहां पर बाइक पर बैठते ही कर देते हैं। बाइक का मीटर फेल, नहीं देखते आगे पीछे दाएं बाएं बस एक्सीलेटर बढ़ाया और बाइक को मुंबई एक्सप्रेस बनाया, नहीं देखते नियम और कानून बन जाते हैं बड़े पायलट पड़ जाता है स्वयं पर भारी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...