शनिवार, 5 सितंबर 2020

चट्टान के नीचे बैठे ग्रामीणों पर गिरा मलबा

भीमताल। भीमताल के पांडे तोक के भांखर गांव में आज शाम हुये भू स्खलन में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। हादसा आज शाम लगभग साढ़े 6 बजे के लगभग हुआ। पुलिस ने मौके पर से मलबे के भीतर से दोनों शवो को निकलवा कर पीएम के लियेभेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे गांव के तोक भांखर निवासी 24 वर्षीय कुलदीप कुमार और 58 वर्षीय जीवन राम शाम के समय बारिश होने पर गांव के पास ही जंगल एक चट्टान के नीचे बैठ गये। थे। कुछ देर में वही चट्टान गिर गई। और दोनो ग्रामीण मलबे में दब गये। ग्रामीण जब घटना स्थल पहुचे तो एक मृतक का हाथ मलबे से बाहर देख पुलिस को सूचना दी गई। भीमताल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबा हटवा कर दोनो शवों को बाहर निकाला।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...