शनिवार, 12 सितंबर 2020

अज्ञात 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में पुलिस कस्टडी से जबरन हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की चार टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। वहीं मुख्य आरोपी और उसके परिवार के दर्जन भर लोग अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गए है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पुलिस पर हमले के बाद गांव में भय का माहौल है। गाँव में जरूरी समान की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। ट्रॉनिका सिटी थाना एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस कस्टडी से जबरन हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने गांव की प्रधान सारजहां समेत 17 नामजद और 40 अज्ञात महिला-पुरूष के खिलाफ धारा 395, 397, 353, 332, 326, 427, 504, 506, 307, 7 क्रिमनल लॉ में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी नसरूद्दीन उर्फ काले के रिश्तेदार शमीम और असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। मुख्य आरोपी और उसके साथी फरार है।


आपको बता दें कि पुलिस की टीम बदरपुर गांव में दबिश देने गई थी। दबिश के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आरोपी काले को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिवार वालों और आसपास के लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर जबरन उसे छुड़वाया था। इस दौरान लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी से शीशे तोड़े और क्षतिग्रस्त की थी। आरोपियों ने पुलिस का वायरलेस सेट भी लूट लिया था। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया लेकिन तब तक आरोपी को लोग ले जा चुके थे।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...