बुधवार, 2 सितंबर 2020

आरटीओ के नाम पर चल रहा है गोरखधंधा

जनपद शामली में आरटीओ के नाम पर चल रहा है गोरखधंधा भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद शामली में आरटीओ को बदनाम करने के लिए कुछ अपराधिक किस्म के लोग उनकी लोकेशन को चेक करते रहते हैं। सहायक आरटीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव पीटीओ शामली ने बताया कि मैंने शासन स्तर पर इसकी शिकायत की है कि मेरी लोकेशन मेरे घर से ही फ्लैश की जाती है। कुछ अपराधी किस्म के लोग मेरे आवास के आसपास देखे गए जिसकी शिकायत मैंने शासन प्रशासन अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं कि मेरी लोकेशन ट्रेस की जाती है और वह घर से चलते ही अवगत करा दिया जाता है कि मैं उस क्षेत्र में हूं या नहीं उससे वाहन चालकों को अवगत करा दिया जाता है। जिससे मैं बहुत ही तनाव में आ चुका हूं। डीएम व एसपी शामली ने आश्वासन दिया है। जल्द ही उन लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा। आरटीओ लोकेशन एक दूसरे को आदान प्रदान करने वाले कुछ दबंग व्यक्ति एंट्री के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली करते हैं। आरटीओ शामली से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर बहुत जल्द कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी उन्होंने लोगों से आह्वान किया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर आरटीओ ऑफिस पर बताया जाए। जिससे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कराई जा सके ऐसे अपराधी किस्म के लोग आरटीओ ऑफिस को बदनाम करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...