मंगलवार, 4 अगस्त 2020

यूपीएससी ने फाइनल परिणाम की घोषणा की

नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस परीक्षा 2019 के फाइनल परिणामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कमीशन ने उन कैंडिडेट्स की प्रोविजनल अप्वाइंटमेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। सिविल सर्विस परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा पिछले साल सितंबर में ली गई थी। इसके लिए पर्सनैलिटी टेस्ट इंटरव्यू फरवरी-अगस्त 2020 में लिया गया था। अब कमीशन ने मेरिट के आधार पर इसकी फाइनल लिस्ट जारी कर दी हैसिविल सर्विस परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा की रिजल्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का फरवरी से लेकर अगस्त 2020 तक इंटरव्यू हुआ था। अब कमीशन ने इंटरव्यू के मेरिट के आधार पर कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रोविजनल अप्वाइंटमेंट्स के लिए सफल कैंडिडेट का नाम है।


बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह नाम के कैंडिडेट ने टॉप किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा का नाम है जिन्होंने दूसरी और तीसरी रैंक प्राप्त की है। इस लिस्ट में कुल 829 कैंडिडेट का नाम शामिल है जिन्हें अप्वाइंटमेंट के लिए रिकमेंड किया गया है। इसमें 304 जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट, EWS के 78 कैंडिडेट, OBC के 251, SC के 129, ST के 67 कैंडिडेट शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...