बुधवार, 12 अगस्त 2020

वाहनों के चालान पर नई दर लागू हुई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। ट्रैफिक पुलिस गाज़ियाबाद ने भी अब नई दरों से चालान काटने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को जब नई दरों से चालान काटने शुरू किए गए तो सड़कों पर हाहाकार की स्थिति बन गई। हापुड़ चुंगी पर पुलिस ने ऐसे पांच ऑटो चालक पकड़े जिनके पास परमिट नहीं था। कुछ के पास लाइसेंस और आरसी भी नहीं था। ऐसे में पुलिस ने इन्हें 24 से 35 हजार तक के चालान थमा दिए। इतनी राशि का चालान देखकर ऑटो वालों के होश उड़ गए। एक ऑटो चालक तो वही सिर पकड़ कर बैठ गया।



दस गुना तक बढ़ गई है चालान की राशि


आपको बता दें कि पिछले साल भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया था। इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए शमन शुल्क में दस गुना तक का इजाफा किया गया था। हालांकि, उस समय उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही शमन शुल्क बढ़ा चुकी थी, इसलिए भारत सरकार द्वारा पारित अधिनियम आंशिक तौर पर ही लागू किए गए थे। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 जुलाई को जारी आदेश के तहत पूरे प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। इससे सभी तरह के उल्लंघन के मामलों में शमन शुल्क दो गुने से भी अधिक हो गए हैं। संशोधित शमन शुल्क की लिस्ट सोमवार को ही पुलिस के मोबाइल ऐप में अपडेट कर दी गई है, वहीं मंगलवार की सुबह से नई दरों के हिसाब से चालान की कार्रवाई शुरू की गई है।


पुलिसवालों की भी बढ़ी दिक्कतें


एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोगों के पास इतनी बड़ी मात्रा में कैश नहीं होता है।  इसलिए मौके पर बड़ी राशि के चालान का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में वाहन मालिकों को चालान परिपत्र देकर गाड़ी जब्त कर ली जा रही है। यह गाड़ियां अदालत में चालान भुगतने के बाद रिलीज की जाएंगी। इस तरह की गाड़ियों में ज्यादातर व्यवसायिक वाहन हैं। अब इन गाड़ियों को थाने में खड़ा करना एक बड़ी समस्या बन जाएगा क्योंकि थाने में पहले से ही कबाड़ हो चुके वाहनों का अंबार लगा पड़ा है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...