गुरुवार, 27 अगस्त 2020

तमिलनाडुः सेमेस्टर को छोड़, परिक्षाएं रद्द

चैन्नई। TN ने अंतिम सेमेस्टर को छोड़ कर स्नातक और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की अन्य परीक्षाओं महामारी के मद्देनजर रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री के। पलानीस्वामी ने कहा कि अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को छोड़ कर अन्य सेमेस्टर से जुड़े विषयों के लिए शुल्क का भुगतान करने वाले और परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों को परीक्षा देने से छूट प्राप्त होगी और उन्हें अंक दिए जाएंगे। 



पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि छात्रों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरोध को स्वीकार किया गया। एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक फैसला लिया गया है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि यह कदम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है।


विस्तृत सरकारी आदेश जारी करने का निर्देश
पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने उच्चतर शिक्षा विभाग को इस विषय पर एक विस्तृत सरकारी आदेश जारी करने का निर्देश दिया है।                 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...