रविवार, 16 अगस्त 2020

स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया राष्ट्रगान

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। 15 अगस्त पर 74वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट में निर्धारित समय प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया और सलामी देते हुए सामूहिक राष्ट्रगान किया। इसके बाद उनके द्वारा आकाश में बैलून भी छोड़े गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज के दिन स्वतंत्रता संग्राम की लंबी लड़ाई के बाद देश को आजादी मिली थी। हमें उन अमर शहीदों के बलिदानों याद करना चाहिए उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से हमारे देश को आजादी मिली थी। उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि मुझे आशा है कि यह संदेश आप सभी अपने घर परिवारों के सभी सदस्यों को बच्चों को देंगे कि देश के लिए उन्हें कुछ करना है,देश के लिए कुछ करके दिखाना है,ऐसी भावना उनके अंदर जागृत होनी चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह फरियादी/आगुन्तकों के साथ ऐसा नम्र व्यवहार करें,इससे जनता का सरकारी कार्य के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। वार्तालाप में भी ऐसा नम्र व्यवहार करेंगे तो फरियादी भी प्रशन्नचित्त होकर वापस जायेंगे। उन्होंने कहा कि कम शब्दों में अच्छी बात कहने की आदत डाली जाये। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन में दिये गये योगदान को विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में देश की सरहद पर दिन-रात खड़े रहकर ड्यूटी करने वाले सैनिकों जिनकी वजह से हम चैन की नींद सोते हैं,अर्थात जो अपने घर अपने परिवार को छोड़कर देश की सेवा में लगे हुए हैं उनको भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोविड-19 में लगे सभी अधिकारीगण कर्मचारीगण,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण,पुलिस बल के अधिकारी गण,सफाई कर्मी जो दिन रात एक कोरोना योद्धा के रूप में लगे हुए हैं जिसकी वजह से जनपद शामली की स्थिति इस हद तक ठीक है। उन सभी का भी आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इस महामारी की लंबी लड़ाई के चलते इसी तरह सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद शामली के सफाई कर्मी प्रवीण कुमार एवं राधेश्याम को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने देवी उमरा कोर वैदिक इंटर कॉलेज बनत की बच्चियों को राष्ट्रीय गीत,देश भक्ति गीत,एवं योग की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी गणों सहित वायु सेना से श्रीपाल सिंह,जल सेना से सत्येंद्र सिंह,थल सेना से सूबेदार बीर सिंह द्वारा अपने उद्गार एवं अपने अनुभवों को शेयर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी शामली संदीप कुमार नाजिर सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण सहित रोटरी क्लब मीडडाउन की ओर से डॉ रितिनाथ शुक्ला,अमित मोहन सहगल,नितिन तायल,डॉ अजय श्रीवास्तव,डॉ अजय बाबू शर्मा दीपक कौशिक सहित आदि उपस्थित रहे।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...