बुधवार, 19 अगस्त 2020

सड़क जाम होने से नहीं मिल रही निजात

आरा। बुधवार को भी शहर की सड़कों पर रुक-रुककर जाम लगता रहा। दिन चढ़ते-चढ़ते कई अतिव्यस्त सड़कों पर वाहनों का रेंगने का सिलसिला शुरु हो गया। मुख्य बाजार से लेकर आवागमन की प्रत्येक सड़कों पर वाहनों की कतार लंबी होने लगी। पैदल अथवा बाईक वाले मेन सड़क को छोड़कर अगल-बगल की गलियों में घुसकर जाम से निकल जाने की छटपटाहट में बेचैन दिखे। आम दिनों में सुनसान रहने वाली गलियों भी इन दिनों जाम से बचाव के लिए गुलजार हो रही है। कड़ी धूप में सड़क पर जाम से तरबतर होते लोग शहर की यातायात व्यवस्था और प्रशासन को कोसते रहे। विदित हो कि लगभग आमतौर पर शहर में सुबह होते सड़कों पर आवागमन सामान्य गति से शुरु होती है परंतु दुकान खुलने और दफ्तरों का ताला खुलने के साथ-साथ वाहनों का आवागमन अचानक तेज होने लगता है। दिन चढ़ते-चढ़ते सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों के अलावा पैदल चलने वालों की तादाद में बेहिसाब बढ़ोत्तरी से सड़क जाम आम बात हो चुका है। जिससे आज फिर शहर का अतिव्यस्त मठिया मोड़ के अलावा अस्पताल रोड, शिवगंज, जेल रोड, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, अरण्य देवी मंदिर मोड़, सब्जी गोला, मीरगंज, सिडीकेट मोड़, बिचली रोड आदि जगहों पर रुक-रुककर सड़क जाम से बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर जाम में फंसे लोगों की बड़ी संख्या में मास्क के प्रति जागरुकता दिखाई दी लेकिन सोशल डिस्टैंसिग के मामले लोगों पुरी तरह लापरवाही बरतते दिखें। बताया जाता है कि शहर में कुछ दिनों से यातायात व्यवस्था पुरी तरह चरमराई गई है। वहीं जर्जर सड़कों पर आवागमन सामान्य गति से नहीं हो पा रहा है। मठिया मोड़ और सब्जी गोला समेत अन्य कई सड़कों पर जहां-तहां नाली अथवा कूड़ों का अंबार आवागमन में मुश्किलें खड़ा कर रहा है। सड़कें संकीर्ण है। सड़कों पर कायदे से पार्किंग अथवा डिवाईडर की व्यवस्था नहीं है। यातायात पुलिस हर दिन नियम से लगभग हर चौक- चौराहें पर तैनात की जाती है लेकिन वे कुछ प्रयास के बाद ढीले दिखाई देने लगते है। खास बात यह है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए कई बार प्रयास किया गया है। वर्तमान जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने यातायात को लेकर एक विशेष बैठक में यह निर्देश दिया था कि अब ट्राफिक व्यवस्था की निगरानी ट्राफिक डीएसपी करेंगे। यह भी आदेश दिया गया था कि सड़क जाम से संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वे सड़क जाम से लोगों को राहत दिलाएंगे। जिलाधिकारी के आदेश का एक माह गुजर चुका है। शुरु में कुछ सक्रियता दिखाई भी पड़ी थी लेकिन फिर लोगों के लिए सड़क जाम की समस्या सिरदर्द बन गई है। जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी लोगों को खल रही है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...