शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

पश्चिम बंगाल में हल्की बरसात होती रहेगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में लगातार छिटपुट बारिश होती रहेगी। गुरुवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि समुद्र तल पर बने निम्न दाब की वजह से राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान जिले में छिटपुट बारिश होगी। इसके अलावा पिछले कई दिनों से भारी बारिश की चपेट में रहे उत्तर बंगाल में भी कम बारिश दर्ज की जाएगी। शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। उत्तर बंगाल के 5 जिलों अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, सिलीगुड़ी, और दार्जिलिंग में भी बहुत अधिक बारिश नहीं होगी। हालांकि तापमान में थोड़ी बहुत कमी दर्ज की जा रही है। राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस है। दोनों ही तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक है लेकिन बुधवार की तुलना में कम है। अगले 24 घंटे तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...