शनिवार, 22 अगस्त 2020

मंदिर पर किया कब्जा, अपील बेअसर

फतेहपुर के मोहार गाँव में मंदिर मे कब्जा को लेकर विवाद, प्रशासन से कार्यवाही की अपील


सुनील पुरी


फतेहपुर। जनपद के थानाक्षेत्र कल्याणपुर मौहर ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम कांकराबाद में श्री बजरंग बली जी सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है। और इस मंदिर से लोगो की अनंत श्रद्धा जुड़ी है, और यहां पर प्रबुद्ध ग्रामीण जनो का कहना है कि पुराना कुआ भी था जिसे रामप्रकाश बाजपेयी ने अपने स्वार्थ के लिए कब्ज़ा करने की बदनियती से पंद्रह वर्ष पहले सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करके पूर दिया और धार्मिक स्थल में अपना नापाक पेशाब घर आदि का निर्माण करा लिया इस बात की जानकारी प्रशासन को लिखित रूप से श्रवण कुमार जी द्वारा सन 2003 से देना प्रारंभ किया किन्तु प्रशासन की हीला हवाली के कारण इस विषय में कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई और राम प्रकाश के हौसले बुलंद होते गए धीरे धीरे रामप्रकाश ने मंदिर को गिराना भी प्रारम्भ किया जिसका विरोध हुआ और सन 2 मई 2018 को ग्रामीण लोगो ने चंदा इकट्ठा किया जिसमें राम प्रकाश ने लोगो से धन लेकर मंदिर बनाने के नाम पर अपना स्वार्थ सिद्ध किया और मंदिर के सामने फर्श का निर्माण करा लिया जिससे लोगो की श्रद्धा पर आघात हुआ और रामप्रकाश अपनी इस नापाक करनी को अंजाम देने और सार्वजनिक धार्मिक स्थल में कब्जा करने के उद्देश्य से मंदिर के सामने ही स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री शौचालय को बनाने की जबरन कोशिश किया किन्तु इस 112 पुलिस प्रशासन को समय से सूचना मिलने पर यह कार्य स्थगित हुआ और श्रवण कुमार व राम प्रकाश के ऊपर निरोधात्मक कार्यवाही भी हुआ और रामप्रकाश को हिदायत दी गई कि वह इस नापाक इरादे को अंजाम न दे सन 2018 में कमल नयन द्वारा लगातार उपजिलाधिकरी जी को बारम्बार सूचना भी दी जाती रही कि राम प्रकाश कब्ज़ा करने के उद्देश्य से शौचालय का निर्माण कराना चाहता है। किन्तु मौजूदा लेखपाल महोदय जी द्वारा गलत आख्या के आधार पर शौचालय निर्माण का आदेश पारित हुआ जिसमें लोगो की सहमति नहीं थी फिर भी लेखपाल जी ने दर्शाया कि शौचालय निर्माण लोगो को कोई आपत्ति नहीं है,और शौचालय निर्माण के समय है मौक़े पर उपजिलाधिकारी महोदय जी को मौखिक रूप से गुमराह करके शौचालय का निर्माण करा लिया, रामप्रकाश दबंग व जन बल व धनबल से मजबूत होने के कारण कोई प्रत्यक्ष रूप से नहीं बोलता है, किन्तु यदि प्रशासन द्वारा गुप्त रूप से ग्रामीण लोगो से जानकारी प्राप्त करेगी तो निश्चित रूप से दबी हुई। आवाज में रामप्रकाश के कारनामे का बखूबी वर्णन करेंगे, रामप्रकाश कब्ज़ा करने के उद्देश्य से मंदिर में निर्माण कर्ता के रूप में अपने नाम का पत्थर जब बजरंग बली जी के मंदिर में लगाने लगा तो लोगो ने विरोध किया और 16 अगस्त 2020 को 112 पुलिस प्रशासन को सूचित भी किया। जिसमें 112 पुलिस द्वारा पत्थर को हटाने को कहा गया जिसने रामप्रकाश पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि ठीक है मै सायं तक हटा लूंगा और रात्रि में पेंटर को बुलाकर छोटे छोटे अक्षरों में पेंट से ( व समस्त ग्रामवासी ) लिखाकर अपनी झूठी करनी को छुपाने व लोगो की उठती हुई। आवाज को दबाने के प्रयास में यह कार्य किया गया और सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर में ग्रामीण लोगो की आस्था जुड़ी हुई है। जिससे गांव के श्रद्धालु भक्त व अन्य लोग मिलकर मंदिर का मरम्मत का कार्य करना चाहते है। किन्तु रामप्रकाश अवरोध उत्पन्न कर रहा है और वाद विवाद लड़ाई झगडे में आमादा है। मंदिर से कब्जा पत्थर आदि को हटाने व मंदिर की मरम्मत के संबंध में सामूहिक रूप से ग्रामीण लोगो द्वारा जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया दिया भी जा चुका है साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा प्रदत्त शौचालय निर्माण के समय राम प्रकाश ने स्वयं सभी ग्रामीण लोगो के सामने व लेखपाल के समक्ष स्वीकार किया था कि मंदिर के सामने से नापाक पेशाब घर हटा लेगा किन्तु राम प्रकाश की करनी और कथनी में इतना अंतर होता है कि प्रशासन भी गुमराह हो जाती है और अनाचारी रामप्रकाश बेफिक्र होकर अवैध कब्ज़ा व अपराध करता रहता है और प्रशासन की हीला हावाली के कारण ही अवैध कब्जा है। जिससे ग्रामीण लोगो के आक्रोश का माहौल बना हुआ है, न्याय गुहार लगा रहा है किन्तु प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा और परिस्थितियां कभी झूठ नहीं बोलती है और सच्चाई कभी छुपाने से नहीं छुपती।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...