मंगलवार, 4 अगस्त 2020

मंदिर निर्माण में शिवसेना ने ₹1 करोड़ दिए

मुंबई। शिवसेना ने राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये की राशि दी है। उसने कहा कि पार्टी अपने सम्मानित नेता बाला साहब का वादा पूरा कर रही है।


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट में लिखा कि, उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का योगदान देने का वादा किया था। यह राशि 27 जुलाई को जमा करा दी गई है। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पार्टी द्वारा दी गई राशि को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि महंत नृत्य गोपाल दास जो कि राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीहैं। उन्होंने हाल ही में संवाददाताओं से कहा था कि मंदिर के लिए शिवसेना ने कोई योगदान नहीं किया था। गौरतलब है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इस भूमि पूजन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...