सोमवार, 3 अगस्त 2020

महाराष्ट्र में 95009 नए संक्रमित मिले

नई दिल्ली। देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 3 अगस्त के इस बलोग के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 18 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए है।वैसे, आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 18,03,696 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 5,79,357 है। दूसरी ओर 1,186,203  मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 38,135 हो गई है। ये आंकड़े सोमवार (3 अगस्त) सुबह तक के हैं।


कोरोना संक्रमण की चपेट में गृह मंत्री अमित शाह भी आ गये हैं। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह भी कोविड-19 से ग्रसित हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का संक्रमण से रविवार को निधन हो गया। 


दूसरी ओर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, मामूली संक्रमण होने के चलते उन्हें गृह पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। इन सबके बीच अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन की तैयारी भी जोरो पर है। यूपी के सीएम योगी  आज अयोध्या जाएंगे। यहां 5 अगस्त को भूमिपूजन होना है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़े हैं। महाराष्ट्र में भी ऐसे ही हालात हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,509 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...