शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

मां-बेटी की हत्या का खुला राज, अरेस्ट

माँ बेटी की हत्या का खुला राज, इसलिए कर दी थी हत्या


पानीपत। पानीपत की इंद्रा कॉलोनी में 17 जुलाई को माँ बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने पड़ोसी युवक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 900 गज के प्लाट के लिए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला और उसकी बेटी की रात के समय निर्ममता से हत्या कर दी थी।
आपको बता दें कि इंद्रा कॉलोनी में एक महिला के प्रेमी की हत्या महिला के बेटे ने कर दी थी। मृतक इंद्रेश फेरी लगाने का काम करता था और वह जब महिला के घर आया तो रात के समय महिला के बेटे ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
घर में महिला और उसकी बेटी बची थी, महिला के पास 900 गज का एक प्लॉट था, जिससे पड़ोस का ही युवक सस्ते में खऱीदना चाह रहा था, युवक की इस प्लॉट पर नजर थी। जब महिला का बेटा मर्डर केस में अंदर चला गया तो घर में सिर्फ माँ बेटी ही बची थी। ऐसे में युवक ने मौके का फायदा उठाकर अपने साथियों के साथ मिलकर महिला और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
वारदात को अंजाम सुबह पौ फटने के वक्त दिया गया। दो युवकों ने घर के बाहर निगरानी की और दो युवक सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसे थे। जिसके बाद घऱ में सो रही माँ बेटी की चाकू से रेतकर हत्या कर दर दी और आरोपी भाग निकले।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी की रहने वाली रानी और उसकी बेटी गीता की 17 जुलाई को हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच सीआईए- 1 कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में रानी के पड़ोसी भीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भीम ने गुनाह कबूल लिया। बताया कि उसने इस वारदात को अपने दोस्त मोहित, विपिन और सुमित के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी भीम ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया। बताया कि दोस्त अंकुश अपनी माँ के प्रेमी इंद्रेश का घर में रहना पसंद नहीं था। उसने इदरीश के साथ अपनी माँ और बहन की हत्या की योजना भी बनाई थी। अंकुश के साथ विपिन भी शामिल था। अंकुश की माँ के नाम 900 गज का प्लॉट था। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए थी। वह प्लॉट अपने नाम करवाना चाहता था।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...