बुधवार, 19 अगस्त 2020

कोरोना को लेकर नहीं निकालेंगे मोहर्रम

अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अम्हारा में मंगलवार को मुहर्रम एवं विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी सौहार्द को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण महावीरी जुलूस तथा मोहर्रम जुलूस सहित कोई जुलूस का आयोजन नही होगा तथा लोग से अपने अपने घरों में रहकर पर्व मानने की बात कही गई। वही दोनों समुदाय के लोग सदभाव बना के रहे इस पर भी चर्चा हुई।बैठक में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादववेंदू , पुनि राजेश तिवारी , एसआई डीपी यादव , सीआई प्रमोद सिंह , पूर्व प्रमुख अशोक विश्वास , मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह , पूर्व मुखिया प्रकाश चौधरी , जद यू नेता रमेश सिंह , पैक्स अध्यक्ष मनोज विश्वास , मानिकलाल विश्वास , अजय मंडल ,शिवनारायण मंडल , मो.नूरुद्दीन , शमीम आलम , मो .सोहराब ,दिलीप साह , किरण साह , बाजुद्दीन आदि ग्रामीण मौजूद थे। वही दूसरी और सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में भी शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में पुलिस निरक्षक के अलावा प्रभारी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार , ग्रामीण सरवर आलम , विमल मेहता साजिद सवा , गुड्डू खान आदि मौजूद थे।                     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...