बुधवार, 5 अगस्त 2020

केंद्रीय राज्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई

बाडमेर। पुलिस थाना गिड़ा के परेऊ गांव निवासी पुरखाराम पुत्र जेठाराम मेघवाल खुद के पिताजी के नाम वर्ष 1981.82 का पट्टा का प्लॉट मेघवालों की बस्ती में आया हुआ है। जिसमें पत्थर व बजरी पिछले कुछ वर्षों से प्लॉट में डाल रखे थे। 28 जुलाई को जबरन प्लॉट पर कब्जा कर ट्रैक्टर की टोलियां भरकर पत्थर चोरी कर ले गए। जिसकी दो बार नामजद रिपोर्ट पुलिस थाना गिड़ा में पेश होकर दी गई। लेकिन गिड़ा पुलिस ने 3 दिन तक कोई भी कार्रवाई नहीं की पीड़ित पक्ष ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की मांग की तब गिड़ा पुलिस ने मात्र पाबंद करने की कार्रवाई की लेकिन पटा शुदा प्लॉट में अतिक्रमण हटाने की वह प्लॉट से ट्रैक्टर की टोलियां भरकर पत्थर चोरी की जिसकी लिखित रिपोर्ट देने के बावजूद भी सोमवार 5.00 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित परिवार पिछले सप्ताह भर से न्याय के खातिर दर.दर की ठोकरें खा रहा है। न्याय तो दूर की बात गिड़ा पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। पीड़ित परिवार ने बताया कि मैं गरीब परिवार से हूं मेरी कोई राजनीतिक ऐपरोज नहीं है। प्लॉट पर कब्जा करने वाले खुद के ट्रैक्टर से पत्थर चुराने वाले पैसे वाले हैं खुद के पास पेट्रोल पंप है खुद राशन डीलर है इतना ही नहीं पुलिस थाना गिड़ा के सीएलजी मेंबर है। राजनीति ऐपरोज के चलते गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। जिसके चलते आज सोमवार को केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी से बालोतरा निवास स्थान पर पीड़ित परिवार के लोगो  ने मिलकर न्याय की मांग की चौधरी मंत्री ने भरोसा दिलाया कि गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा आपके पास सबूत के तौर पर प्लॉट का पट्टा है कई वर्षों से आप ने कब्जा कर रखा है। इसीलिए पुलिस प्रशासन को नियम अनुसार कार्रवाई करने को लेकर अवगत करवाकर भरोसा जताया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...