मंगलवार, 4 अगस्त 2020

कचरा और कोरोना संक्रमितो में अंतर नहीं

अमरावती। न्यूज़ बाइट्स डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को कचरा ढोने वाली गाड़ियों में भरकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इन घटनाओं पर निराशा जताई है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


वीडियो शेयर करते हुए नायडू ने कहा, “विजयनगरम जिले के जारजापुपेटा की BC कॉलोनी के तीन कोरोना मरीजों को कचरा ढोने वाली गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया है। कोरोना के बारे में पता नहीं, लेकिन ये असहाय मरीज किसी दूसरी खतरनाक बीमारी का शिकार हो सकते हैं। इनसे इंसानों की तरह बर्ताव क्यों नहीं किया जा रह है।” वीडियो में दिख रहा है कि तीन लोगों को कचरे वाली गाड़ी में पीछे बैठाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विजयानगरम के जिला मेडिकल और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रमना कुमारी ने कहा कि वो मामले की जांच के आदेश देंगी। उन्होंने कहा कि शुुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मामला शुक्रवार का है।
वहीं नेल्लिमारला नगर पंचायत के कमिश्नर जेआर अप्पाला नायडू ने कहा, “जिला कलेक्टर के आदेश के मिलने के बाद मैंने जांच के आदेश दिए हैं। मुझे पता चला है कि कचरा ढोने वाली गाड़ी कोरोना के कारण मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट, ब्लीचिंग पाउडर और नमक ढोने के लिए इस्तेमाल की जाती है।”
उन्होंने कहा कि गाड़ी में दिख रहे लोग कोरोना संक्रमित नहीं है। यह मरीजों को लाने के लिए इस्तेमाल नहीं की जाती। जून में श्रीकाकुलम इलाके में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों के शवों को JCB और ट्रैक्टर की ट्रॉली में लादकर लाया जा रहा था।


 जब इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और प्रशासन की आलोचना शुरू हुई तब अधिकारियों की नींद खुली। इसके बाद आनन-फानन में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए। आंध्र प्रदेश 1,58,764 मामलों के साथ देश का तीसरा सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अभी तक 1,474 लोगों की मौत हो चुकी है।हीं अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 18 लाख से पार पहुंच गई है। पिछले पांच दिनों से देश में रोजाना 50,000 से ज्यादा नए मरीज पाए जा रहे हैं।
कल मिले 52,972 नए मरीजों के साथ कुल मामले 18,03,695 हो गए हैं। वहीं 38,135 लोगों की मौत हुई है।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...