रविवार, 16 अगस्त 2020

इंदिरापुरम में फेसमास्क का किया वितरण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  रोटरी क्लब रोजाना समाज की सेवा में आगे बढ़ता जा रहा है। रविवार 16 अगस्त को रोटरी क्लब वसुंधरा द्वारा थाना इंदिरापुरम में ओटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन स्थापित किया गया और फेसमास्क का वितरण किया।


हैंड सैनिटाइजर मशीन का उद्घाटन वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी द्वारा किया गया व सभी पुलिस कर्मी को मास्क बाटा गया। इस सराहनीय कार्य के लिए इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने रोटरी क्लब के धन्यवाद किया और पार्षद अरविंद चौधरी ने भी इस कार्य की सहराना की। पार्षद ने कहा कि “अनलॉक होने के बाद लोग अपने कामकाज के लिए रोजाना घर से बाहर निकल रहे है, ऐसे में सावधानी अति आवश्यक है। रोटरी क्लब द्वारा निरंतर समाज की सेवा में कार्य किए जा रहे है, जो कि तारीफ के काबिल है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इसी तरह क्लब सदस्य आगे भी समाज के लिए कार्य करते रहेंगे। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल गोयल ने और राजेंद्र कालिया ने की व चेयरमैन प्रिंस अग्रवाल सहित अन्य क्लब सदस्य ऋषि बंसल , नवीन वर्मा और संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...