बुधवार, 5 अगस्त 2020

हर्षः सजावट ने अयोध्या की छटा बिखेरी

रोनक डे


अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन से पहले सजावट ऐसी की गई है कि देखते ही बनती है। सरयू घाट के किनारे बेहद खूबसूरत साज सज्जा की गई है और बस अब सबको इंतजार है तो भूमि पूजन की शुभ घड़ी का। अयोध्या में आज भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी होगा। आज इस कार्यक्रम के लिए 36 परंपराओं के 135 संत हिस्सा ले रहे हैं और आज अयोध्या में भूमि पूजन के बाद दीपोत्सव मनाया जाएगा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी से दिए जलाने की अपील की है।


आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। यह पल तो इतिहास में दर्ज होगा ही। यह मिड-डे अख़बार जनता से रिश्ता के लिए भी ऐतिहासिक होगा। क्योंकि मिड-डे अख़बार होने के चलते पाठकों तक पहुंचाने वाला यह पहला अख़बार होगा। चूँकि यह कार्यक्रम दोपहर में सम्पन्न होगा। और 12 बजकर 40 मिनट में ये कार्यक्रम सबसे पहले जनता से रिश्ता मिड-डे अख़बार में दिखेगा। दैनिक अखबारों में तमाम घटनाक्रम दूसरे दिन गुरुवार को प्रकाशित होगा। लेकिन जनता से रिश्ता ने इसकी झांकी कार्यक्रम के तुरंत बाद ही पाठको तक पहुंच जाएगी।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...