शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

गुटखा खाने पर वकील को लगाई फटकार

वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील खा रहे थे गुटखा


जस्टिस अरुण मिश्रा ने वकील को लगाई फटकार


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य कामकाज भी प्रभावित हुए हैं। न्यायपालिका की कार्यवाही पर भी इस वायरस का काफी प्रभाव पड़ा है। कोरोना की वजह से कोर्ट इन दिनों सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई कर रही है। इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है यानी वर्चुअल सुनवाई ही हो रही है। उच्च अदालतों में वर्चुअल सुनवाई के दौरान हर दिन नए-नए दिलचस्प वाकये भी सामने आ रहे है। अब सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील को गुटखा चबाने के लिए जस्टिस अरुण मिश्रा ने आड़े हाथों लिया और कड़ी फटकार लगाई। अभी सीनियर एडवोकेट राजीव धवन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई के दौरान पहले पाइप पीते और फिर हुक्का गुड़गुड़ाते दिखे थे। लेकिन कोर्ट ने इसे या तो देखा नहीं या फिर नजरअंदाज कर दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...